बोर्ड-आयोगों के काम जनता के बीच ले जाएगी भाजपा

जयपुर. बोर्डों और आयोगों में नियुक्त भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी अपने कामों को अब जनता के बीच जाएंगे और सरकार के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को बोर्ड और आयोगों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ पहली बैठक की। बैठक में निर्देश दिए गए कि सरकार के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में काम किया जाए। अच्छे कार्याें को जनता के बीच लेकर जाएं और यदि कहीं नकारात्मक माहौल बन रहा है तो उसे सकारात्मक दृष्टि अपनाते हुए बदलें। सभी को निर्देश दिए कि अपने बोर्ड और आयोगों में हो रहे कार्याें की सूची तैयार की जाए। प्रत्येक दो माह में एक बार सभी एक साथ बैठकर इनकी चर्चा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here