रानियां में बजा राम-नाम का डंका

रानियां (सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रानियां चामल की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को ब्लॉक के गांव मंगाला में धूमधाम से संपन्न हुई। नाम चर्चा का आगाज ब्लाक भंगीदास जयदयाल इन्सां ने पावन नारा लगाकर किया। आए हुए सभी कविराजो ने अवतार माह की खुशी के भजन शब्द बोल कर साध-संगत को निहाल किया। ब्लॉक की नाम चर्चा दर्शन लाल हांडा इन्सां के निवास स्थान पर हुई। इस अवसर पर ब्लॉक की सभी जिम्मेदार समितियों के सदस्य गांव के भागीदास सुजान बहने, सहयोगी बहन व ब्लॉक की साध संगत भी उपस्थित रही।

ब्लॉक के जिम्मेवार 15 मेंबर जगदेव सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाएं जा रहे किए जा रहे मानवता भलाई 142 कार्यों के बारे में बताया तथा आई हुई संगत को अवतार माह की बधाई दी इस अवसर पर राजकुमार इन्सां, दीपक इन्सां, कृपाल सिंह इन्सां, रांझा राम इन्सां बनवारीलाल इन्सां, भजनलाल इन्सां, बगड़ सिंह इन्सां, मानाराम इन्सां, बलवीर सिंह इन्सां, बलजिंदर सिंह इन्सां, महेंद्र इन्सां, शिंगारा राम इन्सां, हरबंस लाल इन्सां, नानक इन्सां, राकेश कुमार इन्सां उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here