एसवाईएल मुद्दा: अमरिंदर, कांग्रेस विधायकों ने दिये इस्तीफे

Committee, Report, Farmers Suicide Cases, Punjab

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अमृतसर से लोकसभा सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों ने नदी जल बंटवारे को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में सम्बंधित सदनों की सदस्यता से आज तत्काल प्रभाव से इस्तीफे दे दिये।
कैप्टन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के माध्यम से राज्य के लोगों को सतलुज नदी के पानी से वंचित किये जाने के विरोध में वह सदन की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का भी अनुरोध किया। (वार्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here