नयी दिल्ली: समाजसेवी एवं जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य स्वामी अग्निवेश ने आज आरोप लगाया कि पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की शह पर नक्सली नेता चेरूकुरी राजकुमार उर्फ आजाद को फर्जी मुठभेड में मारा गया था । श्री अग्निवेश ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2010 में छत्तीसगढ के दंतेवाडा में माओवादी हमले में सुरक्षा बलों के 76 जवानों के शहीद होने के बाद श्री चिदंबरम ने उन्हें नक्सलियों से बातचीत के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया था।
इसके बाद उन्होंने तिहाड़ जेल में माओवादी नेता कोबाड गांधी और रायपुर सेंट्रल जेल में नारायण सान्याल से मुलाकात करके बातचीत की पेशकश की श्री चिदंबरम की चिट्ठी दिखायी तो नक्सलियों का सकारात्मक जवाब आया। (वार्ता)