चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री लू

Donald Lu

नयी दिल्ली। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचेंगे। लू दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उदेश्य से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच सितंबर से आठ सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार लू पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो के लिए उप सहायक विदेश मंत्री केमिली डॉसन के साथ क्वाड के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के रक्षा सहायक सचिव एली रैटनर के साथ अमेरिका-भारत 2+2 इंटर-सेशनल बैठक और समुद्री सुरक्षा वार्ता में भाग लेंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ उन तरीकों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेगा, जिसमें अमेरिका और भारत एक स्वतंत्र और मुक्त, समृद्ध, लचीला और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करने के लिए हमारे सहयोग का विस्तार कर सकते हैं, जहां मानवाधिकारों का सम्मान किया जाता है। लू महिला उद्यमियों के साथ अमेरिका-भारत एलायंस फॉर विमेन इकोनॉमिक एम्पावरमेंट के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य कार्यबल में महिलाओं की सार्थक भागीदारी के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा को बढ़ाना है। वह वरिष्ठ व्यापार अधिकारियों के साथ एक गोलमेज चर्चा में करेंगे और इस बात पर विचार करेंगे कि कैसे भारत अगले 25 वर्षों में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने के लिए अपनी पूर्ण आर्थिक क्षमता का एहसास कर सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here