करता है सेवा गुरु का प्यारा…

रामपुरथेड़ी-चक्कां ब्लॉक ने मनाया पावन महापरोपकार माह

खारियां(सुनील कुमार)। हरिद्वार धाम रामपुरथेड़ी में रविवार को ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां की समस्त साध संगत द्वारा पावन महापरोपकार माह की खुशी ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा धूम-धाम के साथ मनाई। नामचर्चा को लेकर आश्रम में सुंदर सजावट की गई और आश्रम की खेती-बाड़ी के कार्य में सेवा कार्य किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास राजाराम इन्सां ने साध-संगत को पावन महापरोपकार माह की बधाई देकर व इलाही नारा लगाकर किया। इसके पश्चात ब्लॉक व बाहर से आए कविराजों ने सुन्दर सुन्दर भजनों के माध्यम से गुरू महिमा का यशोगान किया गया।

पंडाल में उपस्थित साध संगत को ब्लॉक के 15 मैम्बर तार सिंह इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यों को जोर शोर से करने का आह्वान किया। इस अवसर पर 15 मैम्बर तारसिंह इन्सां, नवतेज इन्सां, विजय इन्सां, चन्द्रभान इन्सां, सुजान बहने, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार तथा बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही।

रानियां की साध-संगत ने गाया गुरुयश

रानियां (राजेन्द्र गाबा)। ब्लॉक रानियां-चामल की साध संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा की शाखा सतगुरु धाम रानियां में पावन महापरोपकार माह के उपल्क्षय में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लाक भंगीदास जयदयाल इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर किया। इस मौके पर कविराज भाईयों ने सोहणे परम पिता शाह सतनाम जी, जिन्ने प्रेमी तेरे में सबनू शीश झुकावां, हत्थ जन्म अमोलक आया है पर कदर ना जाणे, जीवन बीत रहा पर जीना ना आया, प्रेम तेरा प्यारे सतगुरु हमें ना मिल गया होता इत्यादि शब्दों के माध्यम से मानवता की सेवा करने व प्रभु का नाम लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लॉक रानियां के जिम्मेवार जगदेव सिंह, राजकुमार पोपली 15 मैम्बर, मुंशीराम, मदनलाल सुल्तानपुरियां, सोहन सिंह चामल, रांझाराम, शम्मी इन्सां, ब्लॉक व शहरी भंगीदास, नौजवान व बुर्जुग समिति के सेवादार उपस्थित थे।

डबवाली ब्लॉक ने उत्साह के साथ मनाया पावन महापरोपकार माह

Naamcharcha

डबवाली (गुरसाहब इन्सां)। रविवार को डबवाली-सरसा मार्ग स्थित नामचर्चा घर में डबवाली ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें साध-संगत ने नाचगाकर पावन महापरोपकार माह की खुशियां मनाई। नामचर्चा की शुरूआत 15 मैंबर गोबिंद इन्सां ने धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया गया। इसके पश्चात कविराज जोगिंदर इन्सां, सुखविंदर इन्सां, भंगीदास चमकौर इन्सां, जय इन्सां व 15 मेंबर सदस्यों तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भारत भूषण इन्सां भजन बोलकर सतगुरू की महिमा का गुणगान किया गया।

नामचर्चा को लेकर डेरा श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। नामचर्चा में विशेष रुप से पहुंचे हरियाणा 45 मैंबर सेवादारों ने उपस्थित साध-संगत को पावन महापरोपकार माह की बधाई दी और 142 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर 15 मैंबर विक्की इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, गुलाब इन्सां सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।

साध-संगत बोली, मानवता भलाई कार्यों को देंगे गति…

गोरीवाला(अनिल)। निर्भयपुर धाम चोरमार में पावन महापरोपकार माह के उपलक्ष्य में दारेवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को बड़े उत्साह के साथ आयोजित संपन्न हुई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां ने विनती भजन के साथ की। कविराजों ने ग्रंथों के माध्यम से गुरु दे ध्यान विच…,साडे ऊपर जो कीते उपकार…,माफ कर दो जी हमारे कसूर…,आज आए सतगुरु जी जग ते…,आदि शब्दों का गुणगान कर संगत को लाभान्वित किया। पंडाल में बैठी साध संगत ने एकाग्रचित होकर नामचर्चा का लुफ्त उठाया।

45 मैंबर सहदेव इन्सां ने साध संगत को पावन महापरोपकार माह की बधाई देते हुए साध-संगत को 142 मानवता भलाई कार्यो में भाग लेने व अखंड सिमरन के बारे में जागरूक किया। 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां ने साध संगत को एमएसजी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर 45 मैंबर मनोज इन्सां, रामपाल इन्सां, 45 मैंबर बहनें, 25 मैंबर, 15 मैंबर कमेटी के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, गांव के भंगीदास, सुजान बहनें सहित अनेक समितियों के सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here