विश्व में बीते चार हफ्तों कोरोना से 64 हजार से अधिक लोगों की मौत

Corona in America

वॉशिंगटन (एजेंसी)। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नये मामलों में उतार चढ़ाव के बीच बीते चार सप्ताहों में इस बीमारी से 64,029 लोगों की मौत हुई हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 28 दिनों में कोरोना के 20,520,411 नये मामले सामने आये है। विश्व में कोरोना से प्रभावितों की कुल संख्या 605,577,251 हो चुकी है। इसी दौरान 64,029 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई हैं। दुनिया में अब तक इस बीमारी से 6,503,412 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले चार सप्ताह में सबसे अधिक 13,507 लोगों की मौत हुई। उसके बाद जापान में 7,401, जर्मनी में 2904, इटली में 2696, रूस में 1935, दक्षिण कोरिया में 1857, आॅस्ट्रेलिया में 1742, स्पेन में 1710, फ्रांस में 1652, ईरान में 1526, भारत में 1308 और मेक्सिको में 1302 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
विश्व में अब तक 316,979,976 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में Coronavirus के 549 नए मामले दर्ज 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 549 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8105403 हो गया और इसी अवधि में इस महामारी से तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 148267 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया गया कि इसी अवधि में 748 लोग कोविड मुक्त हुए और अब इनकी संख्या बढ़कर 79,48974 हो गई।

रिकवरी दर 98.07 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 8162 मरीज भर्ती हैं। वहीं मराठवाड़ा क्षेत्र में इस अवधि में 56 मामले सामने आए और इसके कारण एक मरीज ने जान गंवाई। मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर में चार मामले दर्ज किए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here