प्रतियोगिता में 3 गोल्ड व 7 ब्रांज लेकर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

State Pencak Silat Cup

हरियाणा स्टेट पेंचेक सिलात कप-2022 में पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बीते 26 से 28 अगस्त हिसार में आयोजित हुई हरियाणा स्टेट पेंचेक सिलात कप-2022 में भिवानी जिला के खिलाड़ियों की धूम रही। जिला के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 3 गोल्ड सहित 7 ब्रांज मैडल पर कब्जा किया, जिनका भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पदक विजेताओं में प्रियांशु, मनजीत व हिमांशु ने गोल्ड तथा मयंक, रेयांश, रहीश, हर्ष, जतिन, जन्नत, जानवी व मनीषा ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया, जिनके सम्मान में स्थानीय बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यअतिथि पार्षद कर्मवीर यादव ने शिरकत की, जिन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा खेल किट के राशि भी भेंट की।

इस मौके पर पार्षद कर्मवीर यादव ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है तथा यदि बच्चों को सही मार्ग दिखाया जाए तो वे निश्चित तौर पर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने का काम करेंगे। इसीलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेल को भी अपनाकर देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें – पीजी कक्षाओं के प्रथम वर्ष के दाखिले शुरू

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here