नेत्रदानी राजकुमार कथूरिया को परहित कार्य कर दी श्रद्धांजलि

Welfare Work

सचखंडवासी के परिजनों ने 5 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हिसार रोड स्थित पंजाब पैलेस में मंगलवार को नेत्रदानी राजकुमार कथूरिया के श्रद्धांजलि स्वरूप निमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वजन के अलावा काफी संख्या में उनके सगे-संबंधी, रिश्तेदार, डेरा सच्चा सौदा के 45 मैंबर बहन-भाई व शहरवासी पहुंचे और सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। नामचर्चा की समाप्ति पर सरसा ब्लॉक कमेटी की ओर से नेत्रदानी राजकुमार कथूरिया के स्वजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वहीं सचखंडवासी के स्वजन की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। पंजाब पैलेस में आयोजित निमित नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास ने धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर की। इसके पश्चात कविराजों ने मनुष्य जीवन की सच्चाई को दर्शाने वाले अत्यंत भावपूर्ण अनेक भजन बोले। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डेरा सच्चा सौदा से एसबीएस सेवादार पवन खां इन्सां ने कहा कि राजकुमार कथूरिया हमेशा मानवता भलाई कार्यों में आगे रहते थे और मरणोपरांत भी नेत्रदान का ऐसा महान कार्य कर गए। जिससे उनकी आंखे आज भी इस संसार को देख रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here