अब सुबह-शाम सुरक्षित ढंग से सैर कर पाएंगे सुनामवासी

  • कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आधुनिक ‘वॉकिंग ट्रैक’ का रखा नींव पत्थर

  • सरहन्द चोआ के साथ-साथ करीब डेढ किलोमीटर तक बनेगा ‘वॉकिंग ट्रैक’

  • लोगों की काफी समय से लटकती आ रही मांग हो रही पूरी : अरोड़ा

सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने वीरवार को सुनाम ऊधम सिंह वाला में सरहन्द चोआ के साथ साथ बनाए जाने वाले आधुनिक वॉकिंग ट्रैक का नींव पत्थर रखा। अरोड़ा ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में हर स्तर और हर गांव का बहुपक्षीय विकास करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सुनाम शहर में सैर करने के लिए कोई उपयुक्त जगह नहीं थी और लोगों की भी काफी समय से मांग थी कि यहां सैर करने लायक वॉकिंग ट्रेक बनाया जाए तो उसी मांग को पूरा करते आज इस ट्रैक का नींव पत्थर रखा गया है। उन्होंने कहा कि शहरवासी सुबह शाम सड़कों के आसपास सैर करते हैं, जिससे सड़क हादसे होने का हमेशा डर बना रहता है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लगभग 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस वॉकिंग ट्रैक की लम्बाई करीब डेढ किलोमीटर होगी। उन्होंने कहा कि ट्रैक के दोनों तरफ छायादार पौधे लगाए जाएंगे और आने वाले कुुछ महीनों में इस ट्रैक के मुकम्मल होने से यहां सैर करने वालों की रौनकें लग जाएंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीती 31 जुलाई को सीएम भगवंत मान द्वारा तंदरूस्त समाज के निर्माण के उद्देश्य को लागू करने के लिए आईटीआई सुनाम में खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा गया था और अब हर आयु वर्ग के नागरिक की खेल गतिविधियों में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए खेडां वतन पंजाब दिया के तहत खेल संस्कृति पैदा की जा रही है।

यह भी पढ़े:- पटियाला में स्वाईन फ्लू के 5 केस आए सामने, दो की मौत

अरोड़ा ने कहा कि लोगों को प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है और सुनाम की दिशा संवारने में कोयी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके प्रधान नगर कौसिंल निशान सिंह टोनी, एसडीएम जसप्रीत सिंह, ईओ अंमृतपाल, आशा बजाज, सुनील कुमार, मुकेश जुनेजा, हरपाल हांडा, जतिन्दर जैन, रवी कमल गोयल, मनी सरायो सहित अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here