शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ने खोला 34वां मुफ्त सिलाई सैंटर

सैंकड़ों जरूरतमंद लड़कियां प्रशिक्षण हासिल कर हो रही अपने पैरों पर खड़ी

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) पावन महा परोपकार माह की खुशी में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा लगातार मानवता भलाई के कार्य जारी हैं। शुक्रवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए 34वां मुफ्त सिलाई प्र्रशिक्षण सैंटर खोला गया। आज का सैंटर पिप्पल चौंक सुरजीत सिंह नगर की गली नम्बर 2 में स्थित शिवानी इन्सां पुत्री उदय श्याम के घर खोला गया है। सैंटर का उद्घाटन 45 मैंबर बहन रंजीत कौर इन्सां सहित सुजान बहनें और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की सेवादारों बहनों ने पवित्र नारा लगाकर किया। सैंटर में आने वाली लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण शिवानी इन्सां द्वारा दिया जाएगा।

सैंटर में प्रशिक्षण हासिल करने वाली लड़कियों की रजिस्ट्रेशन जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रशिक्षण लेने के लिए 15 लड़कियों ने अपने नाम दर्ज करवाए हैं। 45 मैंबर बहन रंजीत कौर इन्सां और जिला सुजान बहन सिमरन इन्सां ने बताया कि इस सिलाई सैंटर का समय 3 बजे से 5 बजे तक होगा। सिलाई सैंटर का कोर्स तीन महीने चलेगा। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा यह 34वां सिलाई सैंटर खोला गया है। इन सैंटरों में सैंकड़ों जरूरतमंद लड़कियां सिलाई का प्रशिक्षण हासिल कर रोजगार चला रही हैं। इस मौके उक्त के अलावा सुजान बहन अन्नू इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग की मैंबर बलजीत कौर इन्सां, स्नेहा इन्सां, नीलम इन्सां, डिम्पल इन्सां, सीमा इन्सां सहित अन्य शिक्षार्थी लड़कियां मौजूद थी।

यह भी पढ़े:- शाह सतनाम जी नूरानी धाम के लिए पटियाला की साध-संगत ने किया पूज्य गुरू जी का शुक्राना

क्या कहना है शिक्षार्थियों का

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर में प्रशिक्षण हासिल कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही सीमा रानी ने कहा कि वह शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग रजि. का तहेदिल से धन्यवाद करती है। उनके द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर में प्रशिक्षण लेने के बाद वह अपना रोजगार चला रही है, जिससे परिवार की कमाई में विस्तार हुआ है। घर-हालातों में सुधार हुआ है, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी होने लगी हैं। इस कारण घर में खुशी का माहौल बनने लगा है। इसी तरह बलजीत कौर ने कहा कि उसने 2017 में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर में प्रशिक्षण लेकर कपड़े सिलाई का काम शुरू किया था। शुरू-शुरू में उसे कुछ परेशानियां आई परंतु शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर का प्रशिक्षण देने वाली ट्रेनर ने उनकी परेशानियों को दूर करने में बहुत सहयोग दिया, जिससे आज वह अपने परिवार के रोजगार में सहयोग कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here