लालीगा प्रसारण में पहली बार होगी हिन्दी कमेंट्री

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। स्पेन की प्रमुख फुटबॉल लीग लालिगा (La Liga Match) के 2022-23 सीजन में रियल माड्रिड और एफसी बारसिलोना के बीच खेला जाने वाले पहला ‘एल क्लासिको’ मैच पहली बार हिंदी कमेंट्री के साथ प्रसारित किया जाएगा। लालीगा भारत के प्रबंध निदेशक होजे एंटोनियो चाकाजा ने बताया कि दुनिया के दो सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों के बीच 16 अक्टूबर 2022 को होने वाला यह मुकाबला स्पोर्ट्स18, एमटीवी, वूट सेलेक्ट और जियोटीवी पर हिन्दी कमेंट्री के साथ प्रसारित होगा। होजे ने कहा, “भारतीय प्रंशसको ने वर्षों से एल क्लासिको को अपार प्रेम दिखाया है और हम इसे ब्लॉकबस्टर प्रतियोगिता को और आगे बढ़ाने के लिए वायकॉम18 के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। एल क्लासिको एक फुटबॉल मैच से भी बढ़कर है।

यह भी पढ़ें: – यूक्रेन ने 6,000 वर्ग किलोमीटर भूभाग को फिर अपने नियंत्रण में लिया : जेलेंस्की

यह एक मजबूत कड़ी है जो दुनिया भर के फुटबॉल के प्रंशसकोे को एक साथ जोड़ती है।” रियल मैड्रिड वर्तमान में लालिगा में 76 जीत के साथ शीर्ष पर है, जबकि बारसिलोना अपने खाते में 73 जीत के साथ मैड्रिड के निकट मौजूद है। भारत में लालीगा की प्रतिनिधि आकृति वोहरा ने बताया कि इस साल की प्रतियोगिता में दो नयी टीमें होंगी जो लीग के रोमांच में इजाफा करेंगी। उन्होंने कहा, “प्रशंसक विशेष रूप से लेवांडोव्स्की-बेंजेमा मुकाबले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह मैच एशिया-केंद्रित समय पर शुरू होगा। यह एक ऐसा मुकाबला है जिसका भारतीय प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कमेंट्री मैच देखने के अनुभव को और दिलचस्प बनायेगी।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here