डेरा श्रद्धालुओं की पूज्य गुरु जी से की प्रार्थना लाई रंग, 2 साल की बच्ची सकुशल निकली बाहर

borewell

बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम बच्ची के लिए डेरा अनुयायियों ने उठाए दुआ के हाथ

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)  राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में बांदीकुई क्षेत्र के जस्सापाड़ा गांव में सूखे बोरवेल (Borewell) में गिरी करीब दो साल की अंकिता को आज शाम सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता के खेलते समय पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे बोरवेल में गिर जाने के बाद राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई शुरु की गई। अंकिता बोरवेल में करीब सौ फुट नीचे अटकी हुई थी।  एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों के भरसक प्रयत्नों के चलते करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद अंकिता को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सर्वे कराकर खुले बोरवेल को बंद कराया जायेगा

अंकिता को बोरवेल से बाहर निकालने में एनडीआरएफ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने अपने हिसाब से बना रखे जुगाड़ से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जस्सापाड़ा गांव में कमल सिंह गुर्जर अपने घर के आगे बने 200 फुट गहरे सूखे बोरवेल को मिट्टी से भर रहा था और करीब सौ फुट मिट्टी से भरने के बाद वह पानी पीने के लिए घर के अंदर चले गये और वहां खेल रही अंकिता बोरवेल में गिर गई। उधर जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में जितने भी सूखे बोरवेल हैं उनका सर्वे कराकर खुले बोरवेल को बंद कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें – यूक्रेन में बांध का लक्ष्य कर मिसाइल हमला, बाढ़ का खतरा

Borewell

कैसे हुई घटना | Borewell

बच्ची के दादा के अनुसार ये बोरवले दो वर्ष पहले खोदा गया था, लेकिन वो सूखा निकला था। ग्रामीणों ने बोरवेल को ढक्कन लगाकर छोड़ दिया गया। आज सुबह ही मैंने बोरवले में मिट्टी भरने के लिए ढक्कन खोला था। 100 फीट तक मिट्टी भर दी गई लेकिन उसके बाद मैं पानी पीने के लिए घर के अंदर चला गया और उसके बाद अंकिता खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंची व गिर गई।

अपडेट: | Borewell

  • अंकिता को बोरवेल से बाहर निकालने में एनडीआरएफ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
  • अपने हिसाब से बना रखे जुगाड़ से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
  • सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रही है कि उसकी बेटी सकुशल बाहर निकल जाए।
  • राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई शुरू की

डेरा के सेवादारों ने पूज्य गुरु जी से की थी प्रार्थना…

बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम बच्ची के लिए डेरा अनुयायियों ने उठाए दुआ के हाथ

लुधियाना से अंजू इन्सां और उनका परिवार बच्ची की सलामती के लिए सिमरन करता हुआ।

जैसे ही बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार सच कहूँ से मिला, डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायियों ने दुआ के लिए अपने हाथ उठा लिए। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई बच्ची की सलामती के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से दुआ प्रार्थना और भक्ति की जिसका परिणाम यह हुआ कि बच्ची सुरक्षित बाहर आई।

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, कर्नाटक के अनुयाई बच्ची की सलामती के लिए भगवान से दुआ प्रार्थना और भक्ति करते हुए वीडियो में…

जैसे ही बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार सच कहूँ से मिला, डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायियों ने दुआ के लिए अपने हाथ उठा लिए। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई बच्ची की सलामती के लिए भगवान से दुआ प्रार्थना और भक्ति कर रहे हैं। और ये दुआ ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाल ले आई।

| Borewell

dera

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here