हरी किशन मेहता इन्सां बने शरीरदानी

लेके कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…

  • मेडिकल के छात्र उनके मृत शरीर पर करेंगे रिसर्च

रतिया। (सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 142 मानवता भलाई के कार्यों में ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत वीरवार को ब्लॉक रतिया हरियाणा के 45 मेंबर भुवनेश इन्सां के मामा हरी किशन मेहता इन्सां (57) का मरणोपरांत उनके परिवारिक सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। मिली जानकारी के अनुसार हरी किशन मेहता इन्सां निवासी डेजी कॉलोनी अपनी संंसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। हरी किशन इन्सां अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं, जिनमें उनकी धर्मपत्नी सुनीता इन्सां, बेटा शुभम इन्सां व बेटियों में सोनू (जिनत) इन्सां व मोनू इन्सां है। उन्होंने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था।

जिस पर उनके परिजनों ने उनकी अंतिम ईच्छा पूरी करते हुए उनके पार्थिव शरीर को केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र मथुरा (उत्तर प्रदेश) मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। इस मौके पर सचखंड वासी हरी किशन मेहता इन्सां के परिवार, रिश्तेदारों और बड़ी संख्या में साध-संगत की मौजूदगी में उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखकर अंतिम यात्रा निकाली। रतिया के मेडिकल आफिसर इंद्रजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एम्बूलैंस को रवाना किया। इस दौरान हरीकिशन मेहता इन्सां अमर रहे के नारे, डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक कर के नारों से आसमान गूंज उठा। इस अवसर पर उनके परिवारजन, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के भाई-बहन व अन्य गांव, शहर वासियों सहित सैकड़ों की तादाद में साध-संगत ने उन्हें सैल्यूट कर चिक्तिसा शोध हेतू अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें:– Shah Satnam Ji College: विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए: डॉ. दिलावर

क्या कहते है मेडिकल आफिसर

मेडिकल आफिसर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा चलाई गई मुहिम अति सराहनीय है। जहां रतिया के हरी किशन मेहता के परिजनों द्वारा उनका शरीर दान कर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है, वहीं इनकी मृत देह केडी मेडिकल कॉलेज व रिसर्च सेंटर मथुरा उत्तर प्रदेश जायेगी, जहां मेडिकल छात्रों को रिसर्च करने में सुविधा होगी।

बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

पूज्य गुरू जी द्वारा चलाई गई मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ के तहत हरी किशन इन्सां की अर्थी को कंधा उनकी बेटी सोनू (जिनत) इन्सां, मोनू इन्सां ने दिया।

शरीरदानी के निमित्त नामचर्चा शनिवार को जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास देवराज इन्सां ने बताया कि शरीरदानी हरीकिशन मेहता इन्सां को श्रद्धांजलि नामचर्चा 17 सितम्बर दिन शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित नामचर्चा घर में की जाएगी, जिसमें जिला फतेहाबाद की साध-संगत शरीर दानी हरी किशन मैहता इन्सां को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी। जिसका समय दोपहर 12:00 बजे से होगा।

ये रहे मौजूद–

इस मौके पर 45 मेंबर भीम चोपड़ा इन्सां, ब्लॉक रतनगढ़ के 25 मैंबर उत्तम इन्सां, 15 मेंबर राज कुमार चोपड़ा,15 मेंबर प्यारेलाल इन्सां, 15 मेंबर अशोक मदान इन्सां, मास्टर काहन सिंह इन्सां, 15 मेंबर ओमप्रकाश,15 मेंबर बघेल इन्सां,15 मेंबर किशन लाल कवंलगढ़ वाले इन्सां, डॉ. शिव नारायण इन्सां, 15 मेंबर उमेश इन्सां, बसन्त लाल बत्रा, लोकचनद इन्सां, विजय सोनी इन्सां, पत्रकार सुनील कुमार इन्सां, रजनीश इन्सां, ज्ञान चंद चोपड़ा इन्सां, रविन्द्र मैहता, उपेन्द्र मैहता, लवकेश इन्सां, सतीश मैहता इन्सां, फतेहाबाद से हर्ष इन्सां के अलावा रिश्तेदार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here