मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा पहुंचे, जनसंवाद कार्यक्रम में आज सुनेंगे लोगों की समस्याएं

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार सायं स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचे। मुख्यमंत्री के सिरसा पहुंचने पर सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक सिरसा गोपाल कांडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उपायुक्त पार्थ गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 व 19 सितंबर को जिला सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 18 सितंबर को प्रात: 10 बजे से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा 19 सितंबर को मुख्यमंत्री जिला के गांव चोरमार में मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें:– सादुलशहर को डेंगू मुक्त बनाने की मुहिम शुरु

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, एसडीएम जयवीर यादव, समाजसेवी गोविंद कांडा, सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, अमरपाल राणा, मक्खन लाल सिंगला, बलकौर सिंह, भाजपा नेता प्रदीप, सुरेंद्र आर्य, अमन चोपड़ा, अमीरचंद, भूपेश मेहता व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here