साध-संगत ने पूज्य गुरु जी भेजे ग्रीटिंग कार्ड, महापरोपकार दिवस की दी बधाई

Mahapropkar Diwas

ओढां(सच कहूँ/राजू)। पावन महापरोपकार दिवस को लेकर साध-संगत में अपार खुशी देखी जा रही है। साध-संगत इस दिवस को अलग-अलग ढंग से मनाकर खुशी का इजहार कर रही है। इसी कड़ी में ओढां व नुहियांवाली की साध-संगत ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए पूज्य गुरु जी को डाक द्वारा सुनारिया में ग्रीटिंग कार्ड भेजे हैं। साध-संगत ने सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड सजाते हुए उनमें पूज्य गुरु जी के नाम संदेश लिखे हैं। कार्ड भेजने को लेकर इस कदर खुशी देखने को मिली कि साध-संगत ने कार्डों में अलग-अलग ढंग से रुहानी शायरी लिखने के अलावा उनमें पूज्य गुरु जी के पावन स्वरूप लगाएं हैं।

साध-संगत ने कार्डों में पूज्य गुरु जी से परमानेंट उनके बीच आने, साध-संगत को मानवता भलाई कार्डों के लिए पे्ररित करने व अपना पावन आशीर्वाद बनाए रखने सहित अनेक विनती की है। दारेवाला ब्लॉक के 15 मेेंबर लालचंद इन्सां, सुशील इन्सां व ओढां के भंगीदास जीवनपाल इन्सां ने बताया कि ओढां व नुहियांवाली की साध-संगत ने पावन महापरोपकार माह की खुशी में पूज्य गुरु जी को ग्रीटिंग कार्ड भेजे हैं। उन्होंने बताया कि महापरोपकार दिवस को लेकर साध-संगत में बेहद उत्साह है। बता दें कि कुछ दिन पहले श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के इस 32वें महापरोपकार माह की खुशी में पूज्य गुरु जी को 32 फुट लंबा ग्रीटिंग कार्ड भेजा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here