सोनाली की छोटी बहन संभालेगी अब राजनीतिक विरासत

किसानों पर की गई टिप्पणी को लेकर सोनाली की ओर से परिवार ने मांगी माफी

  • जाट धर्मशाला में कंडेला खाप के प्रधान टेकराम की अध्यक्षता में हुई सर्व खाप महापंचायत

हिसार। (सच कहूँ/सरदाना) जाट धर्मशाला में सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर कंडेला खाप के प्रधान टेकराम की अध्यक्षता में सर्व खाप की महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। सर्व खाप की महापंचायत में सोनाली के जीजा अमन पूनिया, सोनाली के भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका और बेटी यशोधरा ने सोनाली द्वारा किसान आंदोलन में किसानों की गई टिप्पणी को लेकर सोनाली की ओर से माफी मांगी है। वहीं राजनीतिक को आगे बढ़ाने को लेकर परिवार ने महापंचायत और खाप के लोगों का समर्थन मांगा है। जिस पर सोनाली के परिवार और महापंचायत ने फैसला कर सोनाली की छोटी बहन रुकेश ढाका का नाम लिया है जो अब राजनीतिक विरासत संभालेगी। रुकेश डाका अपने पांच भाइयों में से 3 बहनों से छोटी और दोनों भाइयों से बड़ी है उन्होंने भी चुनाव लड़ने की ठानी है। वहीं पंचायत ने कुलदीप बिश्नोई को अपना स्पष्टीकरण देने कर बात कहीं है। इसको लेकर आदमपुर में 23 अक्तूबर को फिर बैठक होगी।

यह भी पढ़ें:– प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां को कुलपति ने किया सम्मानित

बेटी बोली, मैं अभी पढ़ाई करना चाहती हूँ…

सोनाली की बेटी ने कहा कि वह छोटी है और पढ़ाई करना चाहती है। उनका राजनीति में आने का अभी कोई विचार नहीं है। बाकी भविष्य पर निर्भर है। अब बीजेपी के बैनर तले ही आदमपुर में राजनीतिक तौर पर
महापंचायत होगी।

सोनाली की मौत के बाद कुछ लोग काफी खुश: अमन पुनिया

सर्व खाप महापंचायत में कहा कि सीबीआई जांच में जो देरी हुई है। पंचायत के लोगों को जिन लोगों पर शक है। चाहे राजनीतिक हो या बिना राजनीतिक उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान सोनाली के जीजा अमन पुनिया ने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। यह एक राजनीतिक मर्डर है। सोनाली का आदमपुर में काफी दबदबा था। मगर अब उनकी मौत के बाद कुछ लोग काफी खुश हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here