मारूति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा लॉन्च, जानें, इसकी कीमत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के लोगों को मारूति की इस कार का बड़ा बेसब्री से इंतजार करहे थे और आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि लॉन्च से पहले ही इस कार को लगभग 55 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है। मारूति ग्रैंड विटारा के फीचर्स की बात करें बाते इसमें फीचर्स की भरमार है। इस कार में आपको एम्बिएंट लाइटिंग के साथ-साथ पैनारैमिक सनरूफ एचयूडी, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, नौ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, छ: एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्टेंस जैसे तमाम फीचर्स से लैस है ये कार। इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज-कंट्रोल, पावर विंडो फीचर भी दिए गए।

यह भी पढ़ें:– पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी

खासियतें

  • ग्रैंड विटारा अब तक की बेस्ट लुकिंग एसयूवी कार है।
  • हालिया टोयोटा हैदर से कुछ-कुछ मिलती जुलती है।
  • इस कार को दिखाने के लिए बॉडी क्लेडिंग का सहारा लिया गया।
  • साथ ही सत्रह इंच के शानदार अलॉय-व्हील्स इसके लुक को और खास बनाते हैं।
  • मारूति की ग्रैंड विटारा कार घरेलू बाजार की अब तक की सबसे शानदार हाइब्रिड कार है। इस कार में बैटरी पावर पैक के साथ ही 15 एल पेट्रोल-इंजन की जगह इटकिंसन साइकिल मोटर का प्रयोग किया गया।

कीमत

मारूति ग्रैंड विटारा के 11 मॉडल्स को माइल्ड में और स्ट्रांग को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया। कंपनी ने माइल्ड वेरिएंट्स की कीमत की शुरूआत 10.45 लाख एक्स शोरूम से शुरू कर इसके वेरिएंट की कीमत 17.25 लाख रुपये है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here