सरकार ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के रेट घटाए, जानें कीमत

Gas cylinder Price Today
LPG cylinder Price

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में शनिवार को 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। इंडियन आॅयल की कीमत अधिसूचना के अनुसार घटी हुई कीमत आज से लागू होगी। व्यावसायिक उपयोग के लिए 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,885 रुपये के बजाय 1,859 रुपये होगी। कोलकाता में इसकी कीमत 1,995.50 रुपये के बजाय 1,959 रुपये, मुंबई में 1,844 रुपये के बजाय 1,811.50 रुपये और चेन्नई में 2,045 रुपये के बजाय 2,009.50 रुपये होगी। एक सितंबर 2022 को भी कीमतों में कमी की गई थी। इससे पहले 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में छह जुलाई को संशोधन किया गया था।
हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी रहीं।

रुपया 33 पैसे चढ़ा

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने के साथ ही घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही तेजी से मिले समर्थन के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 33 पैसे चढ़कर 81.40 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 81.73 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया 13 पैसे की मजबूती लेकर 81.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान यह 81.69 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा। इस दौरान यह 81.17 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा भी। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 33 पैसे चढ़कर 81.40 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

राजस्थान के भीलवाड़ा में दो समुदायों के बीच तनाव, भारी पुलिस तैनात

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here