स्कूलों में फिर गूंजेंगे दो एकम दो, दो दूनी चार के पहाड़े

school competition
  • स्कूल, कलस्टर, खंड स्तर से लेकर जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी

सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र
उकलाना। एक बार फिर हरियाणा के स्कूलों में दो एकम दो, दो दूनी चार के पहाड़े गूंजेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में गिनती, उल्टी गिनती, वर्ग आदि की प्रतियोगिताएं भी होंगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक अधिकारी, डाइट व जिला एफएलएन को आॅर्डिनेटर को पत्र जारी कर दिया है। सहायक खंड संसाधन संयोजक व एफ एल एन संयोजक सत्यवान वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पहले स्कूलों में तैयारी करवाई जाएगी, जिसके बाद खंड, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूलों में तैयारी के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया है। इसके बाद दो से 14 नवंबर तक कलस्टर स्तर, 22 से 30 नवंबर तक खंड स्तर, एक से 15 दिसंबर तक जिला स्तर और 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-मकान की खुदाई में मिले सोने-चांदी के बर्तन

प्रतियोगिता के लिए कक्षावार पहाड़ों व गिनती की दक्षता

स्कूलों में पहली कक्षा में 1 से 100 तक सीधी गिनती में कम से कम समय व शुद्धता के साथ 90 सेकेंड, 100 से एक तक उल्टी गिनती 120 सेकेंड, दो से पांच तक पहाड़े 300 सेकेंड का समय दिया है। कक्षा दूसरी में 1 से 100 तक सीधी गिनती में 60 सेकेंड, 100 से एक तक उल्टी गिनती में 75 सेकेंड और एक से 10 तक पहाड़े में 400 सेकेंड का समय दिया है। कक्षा तीसरी में 100 से एक तक उल्टी गिनती 75 सेकेंड, छह से 20 तक पहाड़े में 600 सेकेंड, दो से 10 तक के वर्ग में 60 सेकेंड का समय तय किया है। कक्षा चौथी में 11 से 30 तक पहाड़े में 800 सेकेंड, दो से 20 तक के वर्ग में 120 सेकेंड, एक से 100 तक सम व विषम संख्याएं 75 सेकेंड, 1/2, 1/4 क के पहाड़ा में 120 सेकेंड का समय दिया। इसी प्रकार पांचवीं कक्षा में 11 से 40 तक पहाड़े के लिए 1000 सेकेंड, दो से 30 तक वर्ग के लिए 180 सेकेंड, एक से 100 तक सम व विषय संख्याएं के लिए 150 सेकेंड और 1/4, 1/2 के पहाड़े के लिए 100 सेकेंड का समय तय किया है।

शिक्षकों की भी होगी परीक्षा

इसमें विद्यार्थियों के साथ ही उनके शिक्षकों को भी परीक्षा देनी होगी। अध्यापकों के लिए 11 से 40 तक पहाड़े के लिए 900 सेकेंड, दो से 40 तक के वर्ग के 240 सेकेंड, एक से 100 तक सम व विषम संख्याएं के लिए 120 सेकेंड और 1/4, 1/2, 1-1/2, 1-1/4 के पहाड़े के लिए 240 सेकेंड का समय तय किया है।

लंबे समय बाद पहाड़े, गिनती, जोड़, घटाव, गुणा व भाग की प्रतियोगिताएं आयोजित होने जा रही हैं। इसके लिए सभी स्कूलों में तैयारियों करवाई जा रही है। जल्द ही कलस्टर व खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सभी स्कूल मुखिया व खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को वैदिक गणित का कौशल भी बढ़ेगा।
संतोष देवी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, हिसार।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here