अंबाला में आतिशबाजी से तीन जगह लगी आग, लाखों का नुक्सान

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के अंबाला में दिवाली की रात आतिशबाजी से अलग-अलग जगहों पर तीन घरों में आग लगी, जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का सामान स्वाहा हो गया। दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार आग फ्रेंड्स कालोनी (अंबाला शहर), सेक्टर 31 पूजा विहार (अंबाला छावनी) और शिव शक्ति इलाका, काला अंब, नारायणगढ़ में आग लगने की घटनाएं घटीं। फ्रेंड्स कालोनी में कपिल शर्मा के घर में खिड़की से एक जलता पटाखा आ गिरने से आग लगी। उन्होंने बताया कि कमरे में रखे सामान से भरे 10 सूटकेस इसमें जलकर खाक हो गये। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आग स्टोर रूम से लगी जिसमें घर के फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों समेत घर का सामान खाक हो गया।

सफाईकर्मियों और दमकल विभाग की हड़ताल के कारण भी आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं क्योंकि आग बुझाने होमगार्ड और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आये थे। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण अंबाला शहर और छावनी में दो दमकल स्टेशनों के 11 फायर टेंडर चलाने में दिक्कत आ रही थी। पीड़ितों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन से पटाखों के इस्तेमाल पर बैन लगाने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here