सरसा : 4119 पदों के लिए 8745 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

  •  अंतिम आवेदन करने वालों का रहा जमावड़ा
  •  जिला परिषद की 24 सीटों के लिए 192 लोगों ने किया आवेदन
  •  आज होगी नामांकन पत्रों की जांच तो 31 तक ले सकते है नाम वापिसी

सच कहूँ/सुनील वर्मा

सरसा। पंचायत चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा। लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में जिला परिषद, खंड कार्यालयों में ब्लॉक समिति तथा गांवों में पंच-सरपंच चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए पूरा दिन उम्मीदवारों की भीड़ जुटी रही। नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे उम्मीदवारों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पंचायत चुनाव को लेकर जिले में कुल 8745 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। वहीं जिले में पंचायती चुनाव के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन 6048 लोगों ने जिला परिषद, ब्लॉक समिति, सरपंच तथा पंचों का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया। जिला परिषद में 87, ब्लॉक समिति में 513, सरपंची के लिए 1213 व पंच बनने के लिए 4235 आवेदन आए। वहीं जिला परिषद में अब तक कुल 192, ब्लॉक समिति में 762, सरपंची के लिए 2165 व पंच के लिए 5626 आवेदन हुए है।

आदमपुर के परिणाम प्रदेश की सियासत की दिशा और दशा बदलेंगे : हुड्डा

आज नामांकन की होगी जांच

बता दें कि जिला में कुल 339 सरपंच, 3570 पंच, 186 ब्लॉक समिति सदस्य और 24 जिला परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इन सदस्यों के लिए जिले के 7 लाख 32 हजार 125 मतदाता मतदान करेंगे। 29 अक्तूबर को नामांकन की जांच होगी। इसके बाद 31 अक्तूबर को उम्मीदवार दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकता है। इसी दिन 31 अक्तूबर को नामांकन वापिसी के बाद चुनाव लड़ने के लिए बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 9 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए मतदान होगा और 12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होगा।

छह वार्डो में बनी सर्वसहमति

रानियां खंड के गांव कुस्सर में ग्राम पंचायत के कुल 12 वार्ड है। ग्रामीणों ने भाई-चारे की मिसाल पेश करते हुए 6 पंचों का चयन निर्विरोध किया गया है। गांव के वार्ड 1 से अमरीक सिंह, वार्ड नंबर दो से राकेश छापोला, वार्ड नंबर 3 से प्रहलाद छापोला, वार्ड 10 से कौशल्या, वार्ड 11 में लखवीर सिंह व वार्ड नंबर 12 से सीताराम को सर्वसहमति से पंच चुना गया है। वहीं गांव में सरपंची के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में है।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

शुक्रवार को डबवाली के बीडीपीओ कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया का उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि नामांकन दाखिल करने आने वाले उम्मीदवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उम्मीदवार के नामांकन पत्रों की सही ढंग से जांच की जाए। यदि कोई त्रुटि आती है तो उसे दूर करवाएं तथा यह प्रयास करें कि उम्मीदवार का नामांकन बेवजह रद्द न हो। उम्मीदवारों को सभी प्रकार के कागजात की जानकारी पहले से ही दें। इस मौके पर एसडीएम डबवाली शंभू राठी, तहसीलदार भुवनेश्वर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here