टी20 विश्व कप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड होंगे : मिताली

India beat New Zealand in first T20 match - Sach Kahoon

कोलकाता (एजेंसी)। भारत की दिग्ग्ज क्रिकेटर एवं पूर्व कप्तान मिताली राज ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के संबंध में पूवार्नुमान लगाते हुए कहा है कि फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत आमने-सामने होंगे। मिताली एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने दो विश्व कप फाइनल में महिला टीम का नेतृत्व किया है। मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव में कहा, “सेमीफाइनल स्थान के लिए मेरा पूवार्नुमान है कि ग्रुप-2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका आगे जाएंगे। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड या आॅस्ट्रेलिया में से कोई एक होगा। फाइनल में कोई शक नहीं, भारत और न्यूजीलैंड को वहां होना है।

पांड्या करेंगे न्यूज़ीलैंड टी20 दौरे पर भारत की कप्तानी

पांड्या करेंगे न्यूज़ीलैंड टी20 दौरे पर भारत की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 शृंखला के लिये हार्दिक पांड्या को भारत की कप्तानी सौंपी है। बीसीसीआई ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरे में होने वाली एकदिवसीय शृंखला में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋषभ पंत दोनों सीरीज में उप-कप्तान होंगे। न्यूजीलैंड दौरे के लिये पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल को आराम दिया गया है। टी20 विश्व कप में भारत के लिये फिनिशर की भूमिका निभाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल नहीं किया गया। बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पीठ की चोट का उपचार करवा रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 में भी टीम का हिस्सा नहीं थे, हालांकि इन दोनों आयोजनों के बीच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दो टी20 मुकाबले खेले थे। वाशिंगटन सुंदर ने चोट से उभरकर न्यूज़ीलैंड दौरे के लिये टीम में जगह बनाई है। सुंदर को ज़िम्बाब्वे में खेली गई एकदिवसीय सीरीज के लिये भी चुना गया था लेकिन बाएं कंधे की चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गये थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here