नाभा जेलब्रेक कांड: पांचवें आरोपी का चार दिन रिमांड

Nabha, Tarun Sharma:  वीरवार को पुलिस ने मैक्सीमम सिक्योरिटी जेलब्रेक मामले में पंजाब पुलिस ने पातड़ां से गिरफ्तार पांचवें आरोपी गुरप्रीत सिंह मांगेवाल को स्थानीय एसडीजेएम की अदालत में पेश किया जिसे माननीय अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गौरतलब है कि नाभा जेल ब्रेक मामले में नाभा कोतवाली पुलिस ने फरार 06 अपराधियों और उनके हमलावर साथियों सहित जेल प्रशासन के 09 कर्मचारियों पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर नं. 142 दर्ज की थी जिसमें चार आरोपियों को गत दिवस माननीय अदालत में पेश कर उनका 10 दिन का रिमांड लिया था, जबकि पातड़ांं से गिरफ्तार मामले के पांचवें आरोपी मोगा निवासी गुरप्रीत सिंह मांगेवाल को कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा के नेतृत्व में माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने रिमांड पर आदेश जारी करते हुए माननीय अदालत ने गुरप्रीत सिंह मांगेवाल को 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर पुलिस हिरासत में भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here