दिल्ली के गणमान्य जन बोले, डेरा सच्चा सौदा में नहीं पूछा जाता, धर्म-जात

Spiritual Discourse Delhi

डेरा श्रद्धालुओं की इंसानियत के प्रति सेवा भावना को सराहा

  • पूज्य जी को समाज में बदलाव लाने के लिए किया कोटि-कोटि धन्यवाद

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया और इस दौरान देश-विदेश से आॅनलाइन जुड़ी साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के दर्शन किए। वहीं इस अवसर पर नार्दन रेलवे कॉलोनी, बारात घर, तुगलकाबाद दिल्ली की समस्त साध-संगत से रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी ने अपना आशीर्वाद व प्यार लुटाया।

इससे पूर्व पूज्य गुरु जी का स्वागत समस्त साध-संगत ने आप जी के भजन ‘‘जियेंगे मरेंगे मर मिटेंगे देश के लिए’’ पर जमकर नाचकर किया। इस मौके पर साध-संगत द्वारा बनाई रंगोली व डेकोरेशन की भी पूज्य गुरु जी ने खूब सराहना की। इस मौके पर बेटियों ने बातचीत करते हुए पूज्य गुरु जी का धन्यवाद किया। कि वह दिल्ली जैसे शहरों में रहकर भी नशों से दूर हैं।

हमें तो इन्सां बोलते हैं, हमारी कोई जाति नहीं…

इस मौके गणमान्य जन लोगो ने पूज्य गुरु जी से रूबरू होते हुए कहा कि गुरु जी, हमने कई संतों देखा, लेकिन एक बात मैंने डेरा सच्चा सौदा में बड़ी अजीब देखी, मैं जबसे आपके डेरा श्रद्धालु व सत्संग से जुड़ा, तो मैंने ये महसूस किया कि जब मैं पहले कहीं भी जाता था, तो लोग मुझसे पूछते थे, आपका क्या नाम है, कौन सी जाति है, कौन सा धर्म है। लेकिन मैंने आपके सत्संग में देखा कि जब से डेरा श्रद्धालुओं ने ‘इन्सां’ लिखना शुरू किया है। उन्होंने हमें बताया कि हमे तो इन्सां बोलते हैं, हमारी कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं, हमारे लिए समाज में सब बराबर हैं। तो मैं ये सुनकर बड़ा खुश हुआ।

और इतना ही नहीं, डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु जिस तरह पौधे लगाते हैं, खूनदान करते हैं, लोगों का नशा छुड़वाते हैं, बीमार मरीजों का इलाज करवाते हैं, खुद जरूरतमंदों को हॉस्टिपल तक लेकर जाते हैं। आपकी प्रेरणा से गुरु जी, समाज में डेरा श्रद्धालु इतना अच्छा काम कर रहे हैं। इसके लिए हम आपका गुरु जी कोटि-कोटि नमन् करते हैं और आपका धन्यवाद करते हैं।

ऊंच-नीच और ये जो नशा है इसका खात्मा करें: पूज्य गुरु जी

जिस पर आप जी से भी सभी गणमान्य जन लोगों का स्वागत करते हुए अपील की कि आप भी हमारे बच्चे हैं और आप सभी मिलकर पूरे समाज में बदलाव लाएं, ऊंच-नीच और ये जो नशा है इसका खात्मा करें और हर जगह पर उस ओम, हरि, अल्लाह, गॉड, खुदा की जय-जयकार हो, घरों में सुख शांति आएं। तो सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here