इग्नू के पोर्टल पर 15 नवम्बर तक करे फीस का भुगतान

Sirsa News
इग्नू की दिसंबर परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

करनाल (विजय शर्मा)। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्मपाल ने जानकारी देते हुए बताया की जिन विद्यार्थियों ने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, अपनी पात्रता के हिसाब से सभी दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर इग्नू के आॅनलाइन एडमिशन पोर्टल पर अपलोड कर दिए, लेकिन किसी कारणवश वे अपनी फीस का भुगतान नहीं कर पाए है, ऐसे विद्यार्थी अब 15 नवम्बर 2022 तक इग्नू के पोर्टल पर जाकर अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या आॅनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2022 में फ्रेश एडमिशन लिया है या री-रजिस्ट्रेशन करवाया है और जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2022 में विभिन्न सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षाएं दिसंबर में होनी है और ऐसे विद्यार्थी 15 नवम्बर 2022 तक बिना लेट फीस के अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं, यदि किसी कारणवश 15 नवम्बर तक फार्म नहीं भर पाते हंै तो 16 से 25 नवंबर 2022 तक 200 रु प्रत्येक कोर्स साथ में 1100 रु लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं, असाइनमेंट्स जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।