जम्मू में दो IED मिले

IED

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में बम निरोधक दस्ते की टीम ने एक बैग में मिले दो विस्फोटक उपकरणों (IED) को निष्क्रिय कर देने से शहर के बाहरी इलाके फलियां मंडल में एक बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि फलियां मंडल इलाके में पुलिस चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर सोमवार रात एक बैग में दो आईईडी मिले। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते की टीम को तुरंत वहां बुलाया। उन्होंने कहा कि बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और आईईडी को बरामद कर बाद में मौके पर उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आईईडी में सक्रिय टाइमर लगे थे।

शोपियां मुठभेड़ में जैश का आतंकवादी मारा गया

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक विदेशी आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस ने यहां बताया कि कापरेन शोपियां में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर क्षेत्र की घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) के दौरान तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘ किसी भी जन हानि से बचने के लिए सुरक्षा बलों की संयुक्त दल ने पास के मदरसों से शिक्षकों और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने कहा, तलाशी अभियान के दौरान जब संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ रहा था, वहां छिपे हुए आतंकवादी ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारे गये विदेशी आतंकवादी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here