सुबह सुबह पूज्य गुरु जी के कर लो दर्शन, मौका नहीं गवाना

msg

बरनावा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। वीडियों में पूज्य गुरू जी के दर्श-दीदार कर साध-संगत में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पूज्य गुरू जी वीडियो में घोड़े के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब हैं कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां यूटयूब चैनल पर लाइव आकर समाज के युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं। पूज्य गुरू जी रूहानी वचनों के माध्यम से कैसे हमारा आत्मबल बढ़े, कैसे हम तरक्की करें, गुस्सा शांत करने का तरीका, अनेक मुद्दो पर साध-संगत का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करे

https://www.instagram.com/reel/ClFewFQKfO7/?igshid=OTRmMjhlYjM%3D

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

  • डेप्थ मुहिम से जुड़कर भारी तादाद में लोगों ने नशे व सामाजिक बुराइयों से की तौबा

 भक्तों का गहना होता है संयम व संतोष। जिनके अंदर संयम और संतोष होता है वो तमाम खुशियां हासिल करते हैं। जो जल्द बाजी के चक्कर में होते हैं वो कई बार अपने मन व मन के ख्यालों की वजह से प्रभु से दूर हो जाते हैं। इसलिए इंसान को अपनी जायज मांग के लिए सुमिरन करते रहना चाहिए, भक्ति इबादत करते रहना चाहिए और जब समय आएगा तो वो परमात्मा आपकी जरूर सुन लेगा। उक्त पावन वचन वीरवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से जुड़ी देश-विदेश की करोड़ों साध-संगत को फरमाये।

इस मौके पर पूज्य गुरु जी ने श्री आशापुरा मां मंदिर, कोठारा (गुजरात), विष्णु वाटिका लॉन एंड बैंकेट हॉल शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), देव पैलेस जाल्हूपुर शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), विजय आईटीआई बीकापुर गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), बारह पत्थर कासगंज (उत्तर प्रदेश), कम्युनिटी सेंटर जल बोर्ड दल्लुपुरा (दिल्ली), केसरी सिंह पुर श्रीगंगानगर (राजस्थान), लक्कड़ मंडी जगाधरी यमुनानगर (हरियाणा) व चौधरी देवीलाल स्कूल नरवाना जींद (हरियाणा) में डेप्थ मुहिम के तहत बड़ी तादाद में लोगों को नशा व सामाजिक बुराइयां छुटवाकर राम नाम का मार्ग दिखाया। इस मौके पर साध-संगत ने सुबह-शाम सुमिरन करेंगे का प्रण भी लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here