आपकी सेवा का कमाल है और क्या पगड़ी बांधी लाल है राम जी भी करेंगे मालामाल है: पूज्य गुरु जी

बिहार के कैमूर में साध-संगत का उमड़ा जनसैलाब

कैमूर (बिहार) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से कैमूर (बिहार) के नामचर्चा घर में फरमाए गए पावन भंडारे रूपी रूहानी सत्संग में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। युवाओं ने पूज्य गुरू जी से गुरूमंत्र लेकर सामाजिक बुराईयां, नशा आदि छोड़कर बुराईयों से तौबा की। इसी दौरान जब कैमूर (बिहार) की बारी आई तो पंडाल में मौजूद साध-संगत ने जोर से धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। पूज्य गुरु जी कैमूर (बिहार) की साध-संगत से रूबरू हुए। पूज्य गुरु जी ने फरमाया, ‘बहुत आशीर्वाद बच्चो और ये पुरातन चीज आप दिखा रहे हैं, इसे इधर तो ओखली-मुसल कहते है बाकी आपके यहां तो नाम कुछ और होगा, तो उससे वो दाने कुटना, उसका आटा बनाना, जौ कुटना पुरातन चीजें है और ये इधर छाज बोलते हैं। बहुत आशीर्वाद बच्चो।

यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र के धनोरा में लगी रौनकें… पूज्य गुरु जी ने किए वचन

ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान एक सज्जन ने पूज्य गुरु जी से बोला कि पिता जी 6 हजार के करीब लोग आए हैं जिसमें 3 हजार नए जीव आए हैं इस पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया, ‘आशीर्वाद बेटा, बहुत बढ़िया बात, आप सेवादारों को भगवान बहुत खुशियां दे बेटा। आपकी सेवा का कमाल है और क्या पगड़ी बांधी लाल है, राम जी भी करेंगे मालामाल है, आशीर्वाद।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here