25वां फ्री नेत्र जांच शिविर 11 दिसंबर से

  • याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज

Sirsa: परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में शाह सतनाम जी धाम में याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज 25वें नेत्र जांच शिविर का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने जा रहे इस नेत्र जांच शिविर की तैयारियां शुरू हो गई हंै। हर वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित होने वाले इस नेत्र जांच शिविर में विभिन्न तरह के नेत्र रोगों की फ्री जांच की जाएगी। कैंप के लिए रविवार 11 दिसम्बर से शाह सतनाम जी धाम में पर्चियां बनने के साथ-साथ मरीजों का चैकअप भी शुरू हो जाएगा। आंखों की सभी बीमारियों का चैकअप स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 01666238250 पर संपर्क कर सकते हैं।

कैंप संबंधी जरूरी सूचना
25वें फ्री नेत्र जांच शिविर में सेवा करने वाले सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व पढ़े-लिखे भाई, बहनें दिनांक 09 दिसंबर शाम तक शाह सतनाम जी धाम, सरसा में गेट नं. 6 के पास स्थित डिस्पेंसरी में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवां ले जी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here