हादसा: शादी की खुशियां मातम में बदली

  • बरातियों से भरी बस ट्रक में घुसी
  • हादसे में दो महिलाओ सहित तीन की मौत
  • हादसे डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

Ajmer, SachKahoon News: अजमेर जिले के पुष्कर में रविवार देर रात को एक बरातियों से भरी हुई बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई, वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कवाया। जहां कई लोगों की हालत गम्भीर होने के कारण अजमेर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा देर रात करीब 12 बजे पुष्कर रोड के नेशनल हाईवे 89 के टिलौरा गांव पास हुआ था। जहां अजमेर से बरातियों से भरी एक बस बीकानेर जा रही थी।
इस दौरान बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ा। इस हादसे में विमला (50) पत्नी धन्नालाल निवासी जॉन्स गंज अजमेर , विमला (55) पत्नी दीनदयाल निवासी रामंगज अजमेर व अनवर पुत्र अब्दुल निवासी हुमाड़ा अजमेर की मौत हो गई। वहीं कमलेश, सरोज, दीपेश, राजकुमार, नेहा, मनोज, राजकुमार, शशी, मनमोहन, बन्टी उर्फ महेन्द्र , प्रदीप कुमार, कन्हैयालाल, दीनदयाल, हर्ष वर्मा, कनिष्का, गोदावरी, धन्नालाल, हरदीप सिह, परमजीत सिंह अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कुछ की हालत गम्भीर होने कारण अजमेर रैफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here