चार आरोपी 6 पिस्टलों सहित गिरफ्तार

  • गिरफ्ताए किए गए दो आरोपी गुज्जर गैंग से संबंधित
  •  गुज्जर और खरौड़ गैंग के बीच आपस में पिछले कई सालों से चल रही है गैंगवार

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पटियाला पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में चार आरोपियों को काबू कर उनके पास से 6 पिस्टलों सहित कारतूस बरामद किए हैं। इनमें दो आरोपी गुजर गैंग से संबंधित हैं। आरोपियों की पहचान रविन्दग सिंह उर्फ बिन्दा गुज्जर निवासी चपराड़, गुरिन्दर सिंह उर्फ गुन्दर निवासी पस्याणा, शमशाद अली और अरमान अली के तौर पर हुई है। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि बिन्दा गुज्जर और गुरिन्दर गून्दर दोनों ही गैंगवार में शामल रहे हैं। गुज्जर और खरौड़ गैंग के बीच हुई खूनी झड़पों में ही शमशेर सिंह और सरपंच तारा दत्त की हत्या हुई थी।

यह भी पढ़ें:– कार ट्रक में टक्कर, दो महिलाओं की मौत

उन्होंने बताया कि इन दोनों आपराधिक गु्रपों में हत्या, इरादतन हत्या आदि के पटियाला के विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज हैं। गुरविन्दर सिंह गुन्दर थाना अरबन अस्टेट में दर्ज मामले में भगौड़ा चला आ रहा था। पिछले करीब 4 सालों में इन दोनों ग्रुपों के बीच आपसी गैंगवार में हत्या, इरादतन हत्या और गंभीर अपराधों के तहत पटियाला शहर के विभिन्न थानों में दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं, जिनकी गैंगवार के चलते ही साल 2020 में शमशेर सिंह शेरा की हत्या और साल 2022 में सरपंच तारा दत्त की हत्या शामिल है। रविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दा गुज्जर अब हरियाणा के गैंगों से नजदीकियां बढ़ा रहे थे, जिसकी पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इनके संबंध हरियाणा के नामी गैंगस्टर अमृत गुज्जर से हैं।

रविन्द्र उर्फ बिन्दा गुज्जर के खिलाफ जिला पटियाला और जिला अम्बाला (हरियाणा) में इरादतन हत्या के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सी.आई.ए स्टाफ पटियाला पुलिस ने शशी शमशाद अली उर्फ शाद पुत्र नूर मुहंमद निवासी गांव झिंजरा, जिला फतेहगढ़ साहब और अरमन अली पुत्र अशरफ अली निवासी आदर्श कॉलोनी पटियाला को जोड़ियां सड़क देवीगढ़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्टल 315 बोर सहित 6 कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी वरूण शर्मा ने कहा कि पटियाला पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस मौके एसपीडी हरवीर सिंह अटवाल, सुखअमृत सिंह रंधावा डीएसपी डी, सीआईए इंस्पैक्टर समिन्दर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here