लुधियाना देहात ट्रैफिक पुलिस ने लगाया सेमिनार

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें : एएसआई

जगराओं (लुधियाना)। नशा करके गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति और ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले लोग अक्सर अपनी जिंदगी तो दाव पर लगाते ही है लेकिन दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरा बनते हैं। इसलिए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कभी भी नशा करके गाड़ी नहीं चलाए और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। यह संदेश पुलिस जिला लुधियाना देहात के ट्रैफिक विंग के एजुकेशन सेल प्रभारी एएसआइ हरपाल सिंह ने गुरु नानक टैक्सी स्टैंड दाखा पर लगाए गए सेमिनार में ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने सभी को गाड़ियों के दस्तावेज पूरे रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके टैक्सी स्टैंड के प्रधान परमिंदर सिंह ने आश्वासन दिलाया कि और उनके सभी साथी हमेशा ट्रैफिक नियमों की पालना करते हैं और करते रहेंगे।

इस अवसर पर एएसआइ परमजीत सिंह के अलावा गुरु नानक टैक्सी स्टैंड के सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव सोहियां में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक से संबंधित चिन्हों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सड़क पर कोई भी वाहन ना चलाने के लिए प्रेरित किया और उनके परिजनों को भी निवेदन किया कि वह 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें। उन्होंने स्कूल के बच्चों को हमेशा सड़क क्रॉस करते समय दोनों तरफ से आने वाले व्हीकलों का ध्यान रखने के लिए कहा ताकि वह सुरक्षा के साथ सड़क क्रॉस कर सकें। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल मीनू गुप्ता ने पुलिस जिला लुधियाना देहात के अधिकारियों का इस विशेष सेमिनार के लिए धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here