रामनगर की साध-संगत ने मनाया पूज्य साईं जी का पावन अवतार माह

बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर उठाया रामनाम का लाभ

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। जिला करनाल के रामनगर की साध-संगत द्वारा गत दिनों डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्लॉक भंगीदास दीपक इन्सां ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का पावन इलाही नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। इसके बाद पारस इन्सां ने विनती का भजन बोला। कविराज प्रभुदयाल इन्सां, ताराचंद इन्सां, सागर इन्सां और नितिन इन्सां बहन उषा और मोनिका इन्सां ने पवित्र ग्रंथ से शब्द की सेवा करते हुए गुरुमहिमा का गुणगान किया। नामचर्चा के अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित्त होकर श्रवण किया। इस मौके पर 45 मेंबर बहन हरमीत इन्सां, सेवादार बहन ज्योति इन्सां, इन्द्रावती इन्सां और सुनीता इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– रक्तदान के लिए ऐसा जज्बा, 18 की होते ही जरूरतमंद को दिया खून

डिजिटल फास्टिंग व फ्लेम मुहिम के बारे किया जागरूक

नामचर्चा के दौरान जिम्मेवारों ने उपस्थित साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अकाउंट को फोलों करने का आह्वान किया। उन्होंने साध-संगत को नए कार्य सीड कैंपेन यानी डिजिटल फास्टिंग व फ्लेम मुहिम में भी अपनी आहुति डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं और मुहिम से जुड़कर साध-संगत अनेक खुशियां प्राप्त कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।