हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 2069 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को दी नौकरी की सौगात

Manohar Lal Khattar

जब बेरोजगार शिक्षकों के फोन पर सीएम मनोहर लाल ने भेजा जॉब लेटर

  • सीएम बोले, किसी भी सूरत में बच्चों की पढ़ाई को नहीं होने दिया जाएगा प्रभावित

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि सही मायनों में अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है। इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में अध्यापकों की जरूरत है उसकी जानकारी तत्काल हरियाणा कौशल रोजगार निगम को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई कतई प्रभावित नहीं होने देंगे। इस कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बेरोजगार शिक्षकों को एक और मनोहर सौगात देते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से अनुबंध आधार पर रखे जाने वाले 2069 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को अपने निवास संत कबीर कुटीर से एक क्लिक के माध्यम से आॅनलाइन जॉब आॅफर लेटर प्रदान किए हैं। सभी पंजीकृत आवेदकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जॉब आॅफर की सूचना तथा अन्य आवश्यक जानकारी भेजी गई है।

मात्र 26 दिनों में 4144 अध्यापकों को मिले जॉब लेटर

मुख्यमंत्री ने निगम के माध्यम से जॉब आॅफर लेटर देकर उनकी नौकरी की ख्वाइश पूरी की। लेटर प्राप्त करने वाले कुछ अध्यापकों ने मुख्यमंत्री की इस व्यवस्था के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कुछ का मानना था कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि अध्यापक की लगातार दो बार भर्ती मात्र 26 दिनों में पूरी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को 2075 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को इसी प्रकार आॅनलाइन जॉब आॅफर लेटर प्रदान किये गए थे। इस प्रकार मात्र 26 दिनों में मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 4144 अध्यापकों को जॉब आॅफर लेटर प्रदान कर हरियाणा में पारदर्शी तरीके से नौकरी देने का एक और इतिहास रच दिया।

अब तक 12 विषयों में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को मिली नौकरी

शुक्रवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री ने 2069 सोशल स्टडीज, साइंस, हिन्दी और संस्कृत के टीजीटी तथा बायोलॉजी, कॉमर्स, संस्कृत, गणित, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास और हिन्दी के पीजीटी शिक्षकों को जॉब आॅफर प्रदान किए हैं। इससे पहले 23 नवंबर को 2075 उम्मीदवारों को जॉब आॅफर लेटर दी गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here