फाजिल्का में हथियार और साढ़े सात किलो से हेरोइन बरामद

Weapons Heroin Recovered

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को फाजिल्का के गांव चूरीवाला चुस्ती के पास पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए एक पिस्तौल, दो मैग्जीन, 50 कारतूस और साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फाजिल्का के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु / ड्रोन की भनभनाहट सुनी। सैनिकों ने संदिग्ध उड़ती हुई वस्तु को गोली मारकर रोकने की कोशिश की। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज का पीछा किया और चुरीवाला चुस्ती गांव के पास एक कृषि क्षेत्र में पहुंचे। जवानों ने फिर ड्रोन की दिशा में गोलीबारी की। इस बीच, उन्होंने पास के इलाके में तीन-चार संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी। एक त्वरित कार्रवाई में सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी और उपद्रवियों के संदिग्ध आंदोलन की दिशा में गोलीबारी की। वे मौके से फरार होने में हालांकि सफल रहे। प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ दल ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे तीन बड़े आकार के पैकेट बरामद किए। पैकेटों को खोलने पर इनमें से सात किलो 500 ग्राम संदिग्ध हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 50 कारतूस पाये गये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here