Breaking News : राजू ठेहट मर्डर केस में बड़ा एक्शन, सभी आरोपी पकड़े गए, हथियार भी बरामद

Raju Thehat

सीकर (राजस्थान)। राजस्थान के सीकर में कल हुए दिन दहाड़े राजू ठेहट की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपियों को झुंझुनू के गुढ़ा गांव से पकड़ा है। आरोपी पिछले एक महीने से राजू ठेहट की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। उधर इस मामले पर सीएम ने कहा कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उधर भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में चार दिसंबर को सीकर लक्ष्मणगढ़ एवं धोद में होने वाली रथो की रवानगी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने बताया कि सीकर में आज हुए गोलीकांड की घटना के कारण पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निदेर्शानुसार यह कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज शहर में हुए गोलीकांड में नागौर जिले के ताराचंद कड़वासरा की निर्मम हत्या के विरोध को लेकर भाजपा कार्यालय में सुबह दस बजे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं की बैठक बुलाई गई है। बैठक कड़वासरा के परिजनों को सरकारी नौकरी वह उचित मुआवजे की मांग को लेकर बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार से यह मांग की जाएगी की आज हुए गोलीकांड में ताराचंद कड़वासरा की निर्मम हत्या कर दी गई। राज्य सरकार इनके परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दे। राज्य सरकार इस मांग को नहीं मान लेती है तब तक आगे की रणनीति भी बैठक में तय की जाएगी।

क्या है मामला

राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेवारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेवारी लेते हुए पोस्ट डाली है। रोहित गोदारा बीकानेर जिले में लूणकरनसर थाना क्षेत्र के कपूरीसर गांव का निवासी है। आज सुबह यह घटना होने के कुछ देर बाद ही कपूरीसर में भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। रोहित गोदारा काफी समय से अपने गांव में नहीं आया, लेकिन माना जा रहा है कि उसका अपने परिवार से संपर्क बना हुआ है। उसके परिवार के सदस्यों से पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तक बीकानेर संभाग में पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी जारी रखी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here