83 लाख की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार

Arrested, Thugs, Remand, Police, Haryana

JaiPur:  राजस्थान पुलिस ने कोटपूतली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 83 लाख रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की है। कोटपूतली के पुलिस उप अधीक्षक महमूद खां ने बताया कि युवक के पास से बरामद नोट 500 व 1000 रुपये के थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई थी। इसी दौरान पनिहारी थाने के समीप दिल्ली से जयपुर की ओर आ रही एक वोल्वो बस को हाईवे पर एक होटल के पास रूकवाकर यात्रियों की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि बस में सीट नंबर 33 पर बैठे एक युवक के पास तीन बैग थे। शक होने पर उन्हें खोला गया तो उसमें रुपये भरे हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की तो युवक कोई संतोषतनक जवाब नहीं दे सका। बैगों में 83 लाख रुपये के 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट थे। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेन्द्र बताया और अपने आपको दिल्ली की एक मिल में काम करना बताया। उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर, इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है। Agency 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here