डम्पर से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल

संगरिया रोड स्थित गांव नवां के पास हुआ हादसा

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) संगरिया रोड पर स्थित गांव नवां के पास गुरुवार दोपहर को डम्पर व बाइक की भिड़न्त हो गई। हादसे में बाइक सवार बेटा गम्भीर घायल हो गया जबकि मां की मौके पर मौत हो गई। हालत नाजुक होने पर बेटे को भी जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जंक्शन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल से डम्पर जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे संगरिया रोड स्थित नवां रेलवे फाटक के पास स्थित अपना होटल के सामने डम्पर नम्बर आरजे 07 जीडी 4663 के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर एक मोटर साइकिल के टक्कर मारी।

यह भी पढ़ें:– हिसार की पहलवान पूजा ढांडा इन्सां ने झटका स्वर्ण पदक

हादसे में बाइक चला रहे ताराचन्द पुत्र भूपसिंह मेघवाल निवासी वार्ड 4, गांव सालीवाला व पीछे बैठी उसकी माता सरोज के गम्भीर चोटें लगी। हादसे में घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं हालत गम्भीर होने पर ताराचन्द को हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर जंक्शन थाना के एएसआई जयसिंह जिला अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी कक्ष में रखवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here