बेटे की शादी में दहेज के रूप में उठाया केवल एक रुपया व नारियल

गोरीवाला (सच कहूँ न्यूज)। एक और दहेज के लिए बहू बेटियों को प्रताड़ित करने के रोजाना समाचार सामने आ रहे है तो दूसरी ओर कुछ लोग बिना दहेज के अपने लाडलों की शादियां कर समाज में मिसाल कायम कर रहे हैं। भट्टू कलां निवासी ओम प्रकाश ने भी दुल्हन पक्ष से सिर्फ एक रुपए नारियल लेकर शादी कर समाज में संदेश दिया है। जिसकी चहूंओर प्रशंसा हो रही है। दरअसल रामगढ़ निवासी हनुमान कुलरिया ने अपनी पोती एकता की शादी भट्टू कलां निवासी ओम प्रकाश के बेटे रवि उत्तम के साथ की।

यह भी पढ़ें:– जूडो व स्वीमिंग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल ने फिर चमकाया प्रदेश का नाम

शादी में हनुमान कुलरिया ने दहेज के रूप में 3 लाख 21 हजार रुपए की राशि थाली में रखी। जिसके उपरांत ओमप्रकाश ने बहू को ही दहेज मानते हुए थाली में रखी राशि में से केवल एक रुपया व नारियल उठाते हुए पूरी राशि न लेने की बात दोहराते हुए कहा कि बेटी ही हमारे लिए सबसे बड़ा धन है। इस पर सभी उपस्थित अतिथिजनों ने ओमप्रकाश द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। वहीं वर पक्ष द्वारा 21000 रूपए गोशाला में दान के रूप में दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here