कॉलेज जा रहे दो छात्रों को 4 बाइक सवार युवकों ने किया गोली मारकर घायल

पुलिस जांच में घायलों के साथी छात्र निकले गोली मारने वाले युवक

  • एस.एस.पी. ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित की 4 टीमें

देवबंद (सच कहूँ न्यूज)। बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने कॉलेज जा रहे दो छात्रों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि गोली मारने वाले छात्रों के साथ पढने वाले छात्र है जिन्होंने रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। युवकों की धरपकड़ के लिए एस.पी.सिटी के नेतृत्व में पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है जो युवकों की तलाश में छापामारी कर रही है।

क्या है मामला

भायला कलां गांव निवासी विनय पुत्र राकेश भायला इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है, विनय शनिवार को गांव के ही नौंवी कक्षा के साथी सिद्धार्थ पुत्र राकेश के साथ कॉलेज आ रहा था। जब वह भायला कुरड़ी के बीच के पड़ने वाली नहर के पटरी पर पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइकों पर सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग कराई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एस.एस.पी. डॉ. विपिन ताड़ा पहुंचे और जांच की। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी भी कॉलेज के ही छात्र हैं, जिन्होंने रंजिश में घटना को अंजाम दिया है ।एस.एस.पी. ने बताया कि एक छात्र की पीठ जबकि दूसरे छात्र की टांग में गोली लगी है जो दोनों अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रों के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की क्या प्लानिंग थी और उनके पास हथियार कहां से आए हैं इसकी भी जांच की जा रही है।छात्रों की धरपकड़ के लिए एस.पी.सिटी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है जो छापामारी कर रही है। एस.एस.पी. ने स्कूल के प्रबंध तंत्र से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं, स्कूल में गोली चलने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से रिपोर्ट तलब की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here