10वी कक्षा की मार्कशीट प्राप्त कर प्रसन्न हुए मदरसे के छात्र

मदरसा इस्लामिया जामिया मीरापुर में जमीअत ओपन स्कूल द्वारा 10वी कक्षा की मार्कशीट वितरित की गयी

मीरापुर (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के मदरसा इस्लामिया जामिया में जमीअत ओपन स्कूल द्वारा 10वी कक्षा पास करने वाले छात्रो को मार्कशीट वितरित की गयी। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को जल्द ही मदरसे में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जायेगा। मदरसा इस्लामिया जामिया मीरापुर में पहंुचे जमीअत ओपन स्कूल के जिला कार्डिनेटर मौलाना अब्दुल माजिद ने बताया कि एनआईओएस की ओर से उर्दू, अरबिक, बिजनेस स्टडी, इण्डियन कचचर व साइक्लोजी की विषयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने की शुरूआत की गयी है। मदरसे के छात्र छात्राए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होकर देश के किसी भी कालेज में आसानी से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– सैनिकों का मनोबल गिराने वाली है अग्निवीर योजना : खड़गे

जमीअत ओपन स्कूल हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले समस्त छात्रो को 10 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान करता है। मदरसे के अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि मदरसे के 20 छात्रो ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जिसमें से दस छात्रो ने अच्छे अंक प्राप्त कर मदरसे का नाम नौशन किया है। इनमें शाहिद 71.4, खुर्शीद 69.2, ताहिर 60.8, जावेद 59.1 व जुल्फुकार ने 57.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं तथा उवेश, शाहबाज, शुएब, मुजम्मिल, आस मौहम्मद आदि ने भी 10वी की परीक्षा पास की है। इसके अलावा बाकी 10 छात्रो का परीक्षाफल आना अभी बाकी है। मोहतमिम मौलाना अरशद कासमी ने बताया कि 10वी में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को जल्द ही मदरसे में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जायेगा। सभी छात्र 10वी कक्षा की मार्कशीट प्राप्त कर प्रसन्न दिखाई दिये। इस दौरान मौलाना अब्दुल रऊफ, मौलाना सईदुज्जमा, अब्दुलहकव आबिदीन आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here