डेप्थ मुहिम ने मचाया तहलका: ग्रामीण एकजुट, शराब ठेके पर जड़ा ताला

नवनियुक्त सरपंच नीटू मलिक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नशों का किया विरोध

सच कहूँ/नवीन मलिक
रोहतक। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा (Rohtak News Today ) नशों के खिलाफ शुरू की गई ‘डेप्थ मुहिम’ का असर समाज में दिखने लगा है। महम के गांव मोखरा के ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ एकजुटता का परिचय देते हुए गांव में स्थित शराब ठेके पर ताला जड़ दिया और कहा कि वह किसी भी हाल में शराब ठेके को नहीं खुलने देगे। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की गिरफ्त में युवा पीढ़ी फंस रही है, जोकि ठीक नहीं है। इसी को लेकर अब ग्रामीणों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की है।

मोखरा गांव के खाडाण छाजान पंचायत के नवनियुक्त सरपंच नीटू मलिक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में स्थित शराब ठेके को ताला जड़ दिया और भविष्य में गांव में शराब ठेका न खोलने का आश्वासन दिया। सरपंच नीटू मलिक पूरी तरह से एक्शन मोड़ में दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि गांव में किसी प्रकार का नशा नहीं बिकने दिया जाएगा। काफी समय में गांव में शराब का ठेका चल रहा था और लगातार ग्रामीण इसका विरोध भी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें सरपंच पद की ग्रामीणों ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वह बखूबी निभाएंगे।

पूज्य गुरु जी की ‘डेप्थ मुहिम’ में बढ़ चढ़कर देंगे सहयोग: सरपंच नीटू मलिक

Rohtak News

पूज्य गुरु जी द्वारा नशों के खिलाफ शुरू की गई ‘डेप्थ मुहिम’ मुहिम की सराहना करते हुए नवनियुक्त सरपंच नीटू मलिक ने कहाकि समाज व भारत देश से नशों को जड़ से खत्म करने का जो बीड़ा पूज्य गुरु जी ने उठाया उसमें हम पूज्य गुरु जी के साथ हैं और हम विश्वास दिलाते हैं कि इस मुहिम में ग्राम पंचायत पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि देश व गांव की युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाशत नहीं किया जाएगा। नशों को न तो गांव में बिकने देंगे और नहीं नशेड़ियों को गांव में घुसने देंगे। वहीं ग्रामीण सतबीर मलिक, सत्यवान, रामभज, कुलबीर, कुलदीप, संदीप मलिक, रामरती, सुमित्रा, हरदेई ने कहा कि नवनियुक्त सरपंच नीटू मलिक द्वारा नशे के खिलाफ की गई इस कारवाई की सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।