Breaking News : मॉर्निंग वॉक पर वकील की गोली मारकर हत्या

Delhi Murder
Delhi Murder: जिम मालिक का सरेआम मर्डर! लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली जिम्मेदारी 

फिरोजाबाद में वकील की गोली मारकर हत्या

  • घात लगाए बैठे बदमाशों ने वकील की गोली मारकर हत्या
  • हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी
  • वकील का नाम शिव शंकर दुबे बताया जा रहा है
  • थाना दक्षिण के गांव लालऊ रोड का मामला

फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल / सच कहूं )। थाना दक्षिण के गांव लालऊ में अधिवक्ता की सुबह के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई । वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। अधिवक्ता शिवशंकर दुबे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां एक सूनसान स्थान पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर तमंचे से गोलियां मार दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। जिस जगह अधिवक्ता को गोली मारी गई, उसके पास गैस एजेंसी है, जिसमें सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस इन सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, जिससे घटना के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके। इधर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 9 बजे घटना की जानकारी मिली । हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है । आरोपियों को गैंगस्टर की भी कार्यवाही की जाएगी ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here