नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.05 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,428 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 190 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,30,695 बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। वहीं आगरा जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। चीन से लौटे 40 वर्षीय युवक की निजी लैब रिपोर्ट और आरटीपीसीआर जांच दोनों पॉजिटिव हैं। इसके बाद नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है, जिससे कोरोना के वैरिएंट का पता लग सके।
बिहार में कोरोना
बिहार के गया में कोरोना की आमद हो गई है। यहां विदेश से आए 4 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। एक कोविड पॉजिटिव की तलाश की जा रही है। सके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इन चारों पर्यटकों के संपर्क में आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। गया में कोविड मिलना इसलिए भी चर्चा का विषय है, क्योंकि यहां दो दिन का बौद्ध सेमिनार होने वाला है। इसमें दलाई लामा भी हिस्सा लेने वाले हैं। सेमिनार में विश्व के कई कोनों से बौद्ध भिक्षु आ रहे हैं। इस वजह से गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। इसी टेस्ट के दौरान चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।