अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम करते हुए पंजाब में अमृतसर जिले के राजाताल गांव के नजदीक एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर जिले में राजाताल गाँव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भनभनाहट सुनी।
ड्रिल के मुताबिक जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने की कोशिश की और पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे खेती के खेतों में एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) पड़ा मिला है। क्षेत्र की और विस्तार से खोज जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















