ग्रुप-सी व डी के पदों पर होगी जल्द भर्ती

Haryana Recruitment News
Haryana Recruitment News: प्रदेश में जल्द होगी ग्रुप डी के पदों पर भर्ती, 7000 से ज्यादा वैकेंसी

सरकार ने सभी विभागों ने मांगी रिक्त पदों की लिस्ट

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने सीईटी के माध्यम से ग्रुप-सी और डी के पदों को भरने का फैसला किया है और विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। ग्रुप-डी पदों की भर्ती के लिए जल्द ही कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को सात जनवरी, 2023 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को अपने विभागों के ग्रुप-डी पदों की नई व लंबित मांग भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि ग्रुप-डी के कुछ पदों जैसे कुक, नाई, वेटर, ड्रेसर, क्लीनर, एनिमल अटेंडेंट, मोची, माली, बढ़ई, पेंटर, दर्जी आदि में विशेषज्ञता की जरूरत होती है। इसलिए, इन श्रेणियों को विशेष अनुभव और विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

कौशल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि एचएसएससी को मांग-पत्र भेजने के दौरान अपने विभाग में ग्रुप-डी के उन विशेष पदों के बारे में उल्लेख करें जिनके लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विभाग ग्रुप-डी पदों की मांग भेजने के संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एचएसएससी के साथ संपर्क कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।