रोहतक में कलियुगी मां ने बेटी को जहर देकर उतारा मौत के घाट

Noida News
Suicide Attempted: मां-बेटे ने आर्थिक कमजोरी से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास, बेटा गंभीर

रोहतक (नवीन मलिक)। हरियाणा के रोहतक में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि रोहतक के सांपला थाने के गांव बलिान में एक युवती को जहर देकर मारा गया है। युवति के पिता ने पत्नी, सास व साले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

क्या है मामला

सहायक पुलिस अधीक्षक सांपला को दी शिकायत में लाखनमाजरा निवासी अशोक ने बताया कि उसकी बेटी को जबरन जहर देकर मारा गया है। इसमें सास बेदो, साला संदीप कुमार और पत्नी सुशीला शामिल हैं। सने बताया कि वर्ष 2004 में सुशीला से शादी के बाद दो बेटियों व एक बेटे का जन्म हुआ। बड़ी बेटी खुशी 17 साल की है। छोटी बेटी 15 साल व सबसे छोटा बेटा 12 साल का दीपक है।

पत्नी सुशीला करीब 6 साल पहले अशोक को छोड़ कर बच्चों के साथ मायके चली गई। उसने कभी बच्चों से बात तक नहीं करने दी। घरेलू हिंसा व खर्चे का मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके चलते 7,000 रुपये की राशि तय हुई। यह राशि हर महीने पत्नी सुशीला को देनी होती है। अब यह बढ़ कर 9000 रुपये हो गया है। यह खर्चा हर महीने सुशीला को दिया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here