कैराना में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Kairana

-गांव पावटी कलां के जंगल में बन रहा था मौत का सामान, पुलिस की छापामार कार्यवाही से खुला राज, राजफाश करने वाली पुलिस टीम को दिया जायेगा दस हजार रुपये का ईनाम

कैराना। कोतवाली पुलिस ने गांव पावटी कलां के जंगल में छापेमारी करते हुए अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में बने एवं अधबने तमंचे बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वही, एसपी ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

रविवार को एएसपी ओपी सिंह ने कोतवाली पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार देर रात पुलिस टीम को क्षेत्र के गांव पावटीकलां के जंगल में एक ट्यूबेल पर अवैध तमंचा फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 12 पूर्ण निर्मित तमंचे सहित भारी मात्रा में अधबने तमंचे, कारतूस व उपकरण आदि बरामद किए। साथ ही, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम शौकीन व फुरकान निवासीगण गांव पावटीकलां, आरिफ निवासी शौदत थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ बताए। फरार आरोपी जसवीर उर्फ लब्बू उर्फ लब्बो निवासी गांव मिर्जापुर थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ बताया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपी मेरठ से तमंचों के पार्ट्स लाकर तैयार करते थे, जिसके बाद उन्हें आसपास इलाके और दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता था। एएसपी ने बताया कि आरोपी करीब दो वर्षों से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। वह कितने रुपए में एक तमंचा बेचते थे और किन लोगों को सप्लाई किया जाता था, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उधर, एसपी अभिषेक झा ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here