‘दंगल’ के असली हीरो को हरियाणा सरकार का तोहफा

Chandigarh (Anil Kakkar) दंगल फिल्म से चर्चा में आए पहलवान महावीर फौगाट जिन्होंने अपनी बेटियों को प्रोफैशनल रेस्लर बनाया तथा देश को मैडल दिलवाए, को प्रदेश की मनोहर लाल सरकार नए साल का तोहफे के रूप में ओलंपिक साइज़ के मैट्स देने जा रही है।

बता दें कि महावीर फौगाट ने गत दिनों मीडिया में मैट्स की कमी की बात कही थी जिसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज ने उनकी यह मांग जल्द पूरी करने की बात कही थी। वहीं आज मुख्यमंत्री की तरफ आई सूचना के तहत 1 जनवरी को महावीर फौगाट एवं उनका परिवार चंडीगढ़ आमंत्रित किया गया है।

वहीं भिवानी के डीसी मुख्यमंत्री की ओर से महावीर फौगाट के अखाड़े को ओलंपिक साइज़ के मैट्स देंगे। वहीं ऐसे ही मैट्स प्रदेश के 100 अन्य अखाड़ों को भी दिए जाएंगे जहां रेस्लिंग के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।
बता दें कि दंगल फिल्म के बात चहुंओर से महावीर फौगाट उनकी बेटियों गीता, बबीता को खूब वाहवाही मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here